कृषि मंत्री ने किया अनाज मंडियों का ​निरीक्षण

IN8@फर्रुखनगर….हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण विभाग के मंत्री जय प्रकाश दलाल ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे अनाज मंडी फर्रुखनगर का निरीक्षण किया और गेंहू की खरीद में आ रही समस्याओं के बारे में किसानों, व्यापारियों, अधिकारियों से मंत्रणा करके जल्द समस्याओं का निदान कराने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि अनाज मंडी फर्रुखनगर की टूटी -फूटी सड़कों को गेंहू की खरीद के बाद दुरुस्थ करा दिया जाएगा। मंत्री के आगमन से पूर्व अनाज मंडी व अन्य स्थानों पर किसान आंदोलन के चलते पहले ही चाकचौबंद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई ताकि उन्हें किसानों के किसी प्रकार के विरोध का सामना न करना पडे। किसान इससे पहले की कोई शिकायत करते व्यपारियों व अधिकारियों ने गेट पास, उठान, बारदाने, पोर्टल पर आ रही समस्याओं को लेकर अपनी शिकायत करनी आरम्भ कर दी।

मंडी में पहुंचने पर मंत्री ने सैयद बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर मत्था टेका और आढतियों, किसानों ने उनका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर पटौदी के एसीपी बीर सिंह, जेडीएमयू नीतू धनखड, एक्सईन दीपक वर्मा, बीडीपीओ अंकित चौहान, मार्किट कमेटी के सचिव मनीष रोहिल्ला, हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेश की स्थानीय प्रबंधक सुमन सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टर सुमित कुमार, थाना प्रभारी सुरेश कुमार फौगाट, जेई ललित कुमार, चौधरी सम्पूर्ण सिंह सौंधी, मंडल अध्यक्ष दौलत राम गुर्जर, शिवचरण सिमार, अशोक यादव धानावास, पार्षद हेमवती, अमरनाथ गोयल, जगमोहन यादव, मंडी प्रधान कृष्ण चौहान आदि मौजूद थे।