गाजियाबाद। कवि नगर केडीबी पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतर सदन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन विद्यालय प्रधानाचार्या निवेदिता राणा ने उप प्रधानाचार्या नम्रता दुबे की मौजूदगी में किया। टूर्नामेंट में कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपनी अपनी टीम को जिताने के लिए एवं विजय का परचम लहराने के लिए अपनी टीम को सर्वश्रेष्ठ सिद्ध करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। चारों सदनों के खिलाड़ी अब्बल दर्जे के थे। इसलिए टक्कर भी कांटे की थी।
सर्वप्रथम टॉस जीतकर सत्कर्म और सद्भावना दो सदनों के बीच मैच हुआ। इस सदन की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाकर सभी खिलाडिय़ों में जोश भर दिया। दूसरी पारी में दो सदनों के बीच मैच में यह टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच में युक्ति और शक्ति का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, दोनों टीमें पूरे जोश में थीं और जीत के लिए भी दोनों ही आश्वस्त। जब भी गोल होता ,मैदान दर्शकों की तालियों से गूंज उठता और खिलाड़ी भी पूरे जोश में भर जाते। इस तरह मैच समापन की ओर बढ़ रहा था। दोनों ही टीमों के बीच बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया।
अंत में सद्भावना सदन की टीम प्रथम स्थान प्राप्त विजेता रही और संस्कार सदन की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सभी ने तालियां बजाकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या ने खेलों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैच खेलने से खिलाडिय़ों में धैर्य, सजगता और सहनशक्ति का संचार होता है। वे सहयोग से कार्य करना तथा अनुशासित रहना सीखते हैं। खेलों से विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास होता है। अंत में विजेता तथा रनर अप दोनों ही खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानाचार्या ने सभी को बधाई देते हुए भविष्य में भी खेल भावना से खेलते रहने तथा स्वस्थ स्पर्धा रखने की सीख दी।