कैंटर लूटने के मामले में चार गिरफ्तार

IN8@गुरुग्राम….. तावडू रोड स्थित एमेजन कंपनी के सामान से भरे एक कंटेनर को सामान समेत लूटने के मामले में फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी तावडू ब्लॉक का गांव जौरासी के रहने वाले हैं। घटना करीब 10 दिन पहले हुई थी। जिस पर पुलिस ने जांच करते हुए ना केवल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, बल्कि उनके कब्जे से लूटे गए सामान की करीब 20 लाख रुपए की राशि भी बरामद कर ली है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया।
गत 18 फरवरी को थाना फर्रुखनगर में अंशार अली निवासी गांव डूमरी सिवान बिहार ने शिकायत दी थी कि वह गोल्डन एयरो लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड प्रताप नगर न्यू दिल्ली में ड्राइवर कार्यरत है। वह दो साल से गाड़ी चलाने का काम करता था। शिकायत के अनुसार गत 18 फरवरी की अलसुबह करीब 3.10 बजे वह अपनी गाड़ी लेकर जमालपुर एनसीआरएक्स एमेजन कंपनी की भांगरौला ब्रांज जा रहा था।

जब वह गाड़ी लेकर वासपुर पहुंचा तो सडक़ पर चार लड़के बाइक पर पर खड़े थे। चारों ने बाइक को उसके कैंटर के सामने लगा दिया, जिससे उसने कैंटर रोक लिया। उन्होंने कहा कि एक सवारी को ले जाओ तो इसने मना कर दिया। इसी दौरान तीन लडके इसकी गाड़ी में जबरदस्ती चढ़ गए और इनमें से दो युवकों ने इसे दबा लिया तथा लात घूसों से मार कर सीट के कोने में दबा लिया व इसका फोन छीन लिया। उनमें से एक लड़का गाड़ी चलाने लगा और 2 ने चालक को दबाए रखा। इसको एक सरसों के खेत में फेंक दिया। जब इसने एक राहगीर से पूछा तो उसने बतलाया की ये कापडीवास का ईलाका है फिर इसने राहगीर का फोन लेकर अपने साथी को इस घटना बारे सूचना दी फिर इसके पास इसके साथी पहुंचे, जिनके साथ मिलकर इसने अपनी गाड़ी में लगे जीपीएस की लोकेशन के अनुसार तलाश की, जिसका कही कोई सुराग नही लगा।


गत 27 फरवरी को इस मामले में जौरासी निवासी चार युवकों को गिर तार कर लिया। जिनकी पहचान सुनील, दिनेश, राहुल व दीपक के रूप में हुई। पुलिस ने चारों आरोपियों को रिमांड पर लिया तो आरोपियों के कब्जे से कैंटर में भरे सामान की करीब 20 लाख रुपए की राशि, कैंटर व देशी कट्‌टा भी बरामद कर लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी सुनील ने पहले से ही लूटे हुए समान को रखने के लिए भिवाड़ी में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था और ये समान से भरी गाड़ी को लूटकर आरोपी सुनील के कमरे पर ले गए और गाड़ी में से सामान को खाली करके कैंटर गाड़ी को धारुहेड़ा, रेवाड़ी के पास छोड़ दिया। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी कैंटर को धहरुहेड़ा से बरामद भी किया था।