कॉलेज के गेट पर बुलाकर छात्रों से मारपीट


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के चोला। कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित डिग्री कॉलेज के बाहर चौकी के गांव खवासपुर निवासी चार छात्रों को कॉलेज गेट पर बुलाकर दर्जन भर युवकों ने मारपीट की। जिससे चारों छात्र घायल हो गये। छात्रों ने कोतवाली देहात पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

चौकी के गांव खवासपुर निवासी  मोहित पुत्र राजकुमार ,संदीप पुत्र कलुआ, कीर्तन पुत्र रामनिवास, मनीष पुत्र जय भगवान कोतवाली देहात के डिग्री कॉलेज में बीकॉम के छात्र हैं। बुधवार को जब यह छात्र कॉलेज गए तो पड़ोसी गांव का एक युवक इन्हें बुलाने के लिए कॉलेज के अंदर गया । और छात्रों को मिलने वालों से गेट पर मिलने की बात कही।चारों छात्र बाहर आए तो देखा  एक दर्जन की संख्या में युवक लाठी-डंडे लेकर खड़े थे।

आरोपियों ने चारों छात्रों को घेर कर लाठी-डंडों से खूब मार पीट की। शोर मचाने पर अंदर से काफी छात्र आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गये।