कोतवाली के अधिकारी व कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के शिकारपुर में स्थानीय तहसील प्रशासन की महत्वपूर्ण सतर्कता के चलते कोरोना का ज्यादा प्रभाव क्षेत्र में नहीं रहा जिसमें शिकारपुर तहसील प्रशासन व कोतवाली प्रशासन स्वयं लोगों के बीच पहुंच कर जागरुक कर रहे थे जिसके सार्थक परिणाम सामने आए अभी क्षेत्र में कोरोना का कोई मामला नहीं है|

अब कोरोना को मात देने के लिए सरकार टीका करण कर रही है इसी कड़ी में शिकारपुर कोतवाली के अधिकारियों ने अपने स्टाफ के साथ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया लोगों को प्रेरित किया उन्होंने कहां कि शासन की गाइडलाइन के अनुरूप हम सभी को समय पर वैक्सीन का टीका लेकर कोरोना जैसी घातक बीमारी को मात देनी होगी एस आई सुखपाल सिंह, ने कहा कि भले ही कोरोना का प्रकोप कम हो गया हो लेकिन हमें लापरवाही नहीं बरतनी है |

हमें पूर्व की भांति सतर्क रहना होगा और लोगों को जागरूक भी करना है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. शशि शेखर, डॉ. आशीष कुमार शर्मा, ने बताया कि सोमवार को शिकारपुर कोतवाली के लगभग समस्त स्टाफ ने वैक्सीन लगवाई है ।