कोतवाली प्रभारी ने कोतवाली परिसर में ध्वजारोहण कर पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है इस तिथि 23 नवम्बर को पुलिस झण्डा दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने कोतवाली परिसर में ध्वजारोहण कर सलामी देकर बड़े उल्लास के साथ पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, ने झंडा दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान।

एस आई अखिलेश कुमार, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई सुखपाल सिंह, एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, गुलाब सिंह, राजीव सिंह, अमरीश राणा, कुलदीप चौधरी, बलराज सिंह, मौहम्मद आजाद, रोहित शिवाच, सुनील मावी, चिरागा, अनुज कुमार, राजकुमार, सरजीत कुमार, व कोतवाली का समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।