भाजयुमो व रासेयो टीम द्वारा तैयार किया गया कोरोना गीत
दीपक वर्मा@ शामली। भारतीय जनता युवा मोर्चा व वीवी इंटर कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गुरुवार को कोरोना जागरूकता गीत जारी किया गया। डीएम ने भी गीत की प्रशंसा करते हुए टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा व वीवी इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट में कोरोना जागरूकता गीत जारी किया गया। गीत का शुभारंभ डीएम जसजीत कौर व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर ने किया। इस अवसर पर गीत लिखने व उसको स्वर देने वाले भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व रासेयो कार्यक्रमाधिकारी डा. अनुराग शर्मा नले बताया कि गीत का मुख्य उद्देश्य समाज में कोरोना के विषय में जागरूकता एवं चेतना फैलाकर समाज को जागृत करना है। उन्होंने बताया कि गीत का शीर्षक ‘कोरोना को आओ हराएं’ हैं। गीत का संगीत पंकज नामदेव व वीडियो एडिटिंग मदन मोहन तिवारी ने की है। डीएम जसजीत कौर ने भी गीत को सुनकर उसकी काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सामाजिक जागरूकता नितांत आवश्यक है जिसके लिए संगीत भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने गीत लेखन के लिए डा. अनुराग शर्मा व उनकी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि जनपद में कोरोना गीत के माध्यम से प्रचार प्रचार किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस लडाई में इसी प्रकार से अलग-अलग तरीके से अपना योगदान देना है ताकि कोरोना को परास्त किया जा सके। इस अवसर पर डीएम व भाजपा जिलाध्यक्ष को गीत की हार्ड काॅपी स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान की गयी। इस अवसर पर पुनीत द्विवेदी, मुकेश चैधरी, अमितेश भारद्वाज आदि भी मौजूद रहे।