कोरोना टीकाकरण के बावजूद सावधानी जरूरी : सीएमओ

सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर : बेशक कोरोना से बचाव का टीका आ गया है| जनपद में कोविड़ काबू में भी है| लेकिन सावधानी बरतना अब भी जरूरी है क्योंकि अभी आम लोगों को कोविड का टीका नहीं लगा है| बड़ी संख्या में लोगों ने यह मानकर कि कोविड खत्म हो गया है लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है यह लापरवाही भारी पड़ सकती है|

प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग और लोगों के सामूहिक प्रयास से कोविड पर काफीहद तक काबू पा लिया गया है| परन्तु अब भी जनपद में कुछ पॉजिटिव हैं|पता नहीं हमारे बीच में कौन पॉजिटिव हो इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करते रहें यानि मास्क और दो गज की दूरी हाथों की साबुनपानी से सफाई कतई न छोड़ें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर, ने बताया जनपद में कोरोना काबू में है|

लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम सावधानी बरतना छोड़ दें घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क का प्रयोग करें और घर लौटने पर सबसे पहले साबुन-पानी से हाथों को अच्छी तरह 40 सेकेंड तक धोने के बाद ही कोई काम करें बाहर के कपड़ों को भी अलग रखने का प्रयास करें मौसम बदलना शुरू हो गया है|दिन में गर्मी और रात में ठंड होने के कारण किसी भी तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। वर्ष 2020 में इसी मौसम में देश में कोविड़ के मामले आना शुरू हुए थे इस बात का भी ध्यान रखें और सतर्क रहें |

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव, ने कहा कि अभी कोविड़ का टीका आम लोगों को तो लगा ही नहीं है टीका अभी केवल स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही लगा है इनमें भी अभी बड़ी संख्या में ऐसे वर्कर्स हैं| जिन्हें केवल एक ही डोज लगी है उन्होंने कहा अब जब सभी गतिविधियां सुचारू और सामान्य हो गयी हैं लोग सामूहिक रूप से भी मिलने जुलने भी लगे हैं|

इसलिए मास्क का प्रयोग और भी जरूरी हो जाता है| जिला कंट्रोल रूम प्रभारी डा. मनोज कुमार, ने बताया जनपद में करीब एक पखवाड़े से कोरोना के नए केसों की रफ्तार थम सी गई है| पिछले तीन दिनों में कुल दो पॉजिटिव मामले प्रकाश में आएं हैं। वर्तमान में कुल 18 एक्टिव केस जनपद में हैं कोविड के गिरते मामलों को हम अच्छा संकेत मान सकते हैं|

लेकिन कोविड खत्म हो गया है| यह मानने की गलती नहीं करनी चाहिए कोविड के मामलों पर काबू पाने में बचाव के उपायों की ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है| बचाव के उपाय आगे भी जारी रखें टीका करण होने के बाद भी शरीर में इम्युनिटी विकसित होने में करीब 42 दिन का समय लगता है|इसलिए टीकाकरण के बाद भी सावधानी उतनी ही जरूरी है ।