कोरोना मरीज मिलने के बाद बडा बाजार बना हाॅट स्पाॅट

  • बाजार के एक हिस्से में लगायी गयी बैरिकेटिंग
  • हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू

दीपक वर्मा@ शामली। शहर के बडा बाजार में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बाजार के एक हिस्से को हाॅटस्पाॅट घोषित कर वहां बैरिकेटिंग लगाकर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी है। साथ ही हाॅट स्पाॅट के आसपास रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 6 नए केस मिले थे, इनमें शहर के बडा बाजार निवासी एक ही परिवार की दो महिलाओं व एक युवक भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 हास्पिटल में शिफ्ट कर दिया था, साथ ही बडा बाजार के एक हिस्से को हाॅट स्पाॅट घोषित कर वहां बैरिकेटिंग लगाकर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी थी। हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर न निकलने की भी हिदायत दी गयी थी। जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरे हाॅट स्पाॅट में सैनेटाइजर का छिडकाव भी कराया गया। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी। दूसरी ओर मौहल्ला रामशाला निवासी एक 12 वर्षीय किशोर तथा मौहल्ला गणेश चैंक में एक वृद्धा की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही उक्त स्थानों को हाॅट स्पाॅट घोषित कर सील कर दिया गया है। किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, वहीं सैनेटाइजर का छिडकाव भी कराया गया है। वहीं अन्य हाॅट स्पाॅट स्पाॅटों पर भी पुलिस का कडा पहरा है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाही है, जरूरी सामानों की होम डिलीवरी के माध्यम से सप्लाई की जा रही है।