संवाददाता@ फरीदाबाद। टीम दीपेंद्र ने कोविड-19 महामारी के दौरान जिन भी लोगों ने किसी भी रूप में समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद की उनको सम्मानित करने का फैसला टीम दीपेंद्र के अहम सदस्य और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण तेवतिया के मार्गदर्शन यह फैसला लिया गया है टीम दीपेन्द्र के सदस्य राजेश खटाना एडवोकेट ने बताया कि राज्यसभा सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस महामारी के दौरान दिन और रात लोगों की मदद की है जिन भी लोगों ने दीपेन्द्र हुड्डा से मदद मांगी तो उन्होंने उनकी मदद की इसी से प्रभावित होकर टीम दीपेंद्र ने यह फैसला लिया है जिसके तहत फरीदाबाद जिले की सभी सामाजिक संस्थाएं ,डॉक्टरों सफ़ाई कर्मचारी बिजली निगम के कर्मचारी पुलिस और अन्य लोगों जिन्होंने इस महामारी के दौरान मदद की है को सम्मानित कर रहे हाई और यह सम्मान बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सभी दलों के लोगों को उनके समाज के प्रति सेवा भाव को देखते हुए दिया गया है क्योंकि इस महामारी के दौरान हमारे समाज में बहुत सारे लोगों ने बड़ी पीड़ा सही है जिसका दर्द समाजसेवी लोगों ने समझा है और जिन भी लोगों ने इस महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी का निर्वाह किया उनको सम्मान देते हुए यह फैसला लिया गया है जिसके तहत वो काफ़ी लोगों को डिजिटल सम्मान पत्र दे रहे हैं हमारी विचारधारा का मानना है कि समाज से ही सरकार व राष्ट्र का निर्माण होता है और समाज में जो भी लोग अच्छा कार्य करते हैं उनको हमेशा सम्मान देना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझती रहे । अच्छा समाज ही अच्छा राष्ट्र बना सकता है।
Related Posts
वैक्सीन अवश्य लगवाएं, अफवाहों पर ध्यान न दें : जाकिर हुसैन
IN8@पिनगवां… भाजपा नेता व पूर्व विधायक चौ. ज़ाकिर हुसैन, उनकी धर्मपत्नी नसीमा हुसैन व उनकी सुपुत्री डॉ. तसनीम हुसैन ने…
पांच गौवंश छुड़ाए , दो तस्कर गिरफ्तार
IN8@पुन्हाना….पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्गदर्शन में गौ-तस्करों पर लगाम लगाते हुए अपराध जांच शाखा रोजकामेव सहायक उप-निरीक्षक मुकेश के नेतृत्व…
बिजली कर्मचारी सड़क पर उतरे
IN8@सोहना….. यहां पर सोमवार को सबडिवीजन कार्यालय में कार्यरत अनेकों कर्मचारियों के ऑनलाइन तबादले से नाराज गुस्साए बिजलीनिगम के कर्मचारी…