94 नए मरीज, 25 डिस्चार्ज आकड़ा 2727 पहुंचा
IN8@ गाजियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे कोरोना के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे भरपूर प्रयास भी फेल होते नजर आ रहे है। इस महामारी के बीच एक फिर जिले में कोरोना का कहर टूटा है, जिले में गुरूवार को 94 नए केस सामने आए है। जिले में कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए लगातार नोडल अधिकारियों द्वारा बैठकों का दौर जारी है, प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमित मरीज बढ रहे है। इससे स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के भी होेश उड़े हुुए है। गुरूवार कोे जिले में 94 नए कोरोनो संर्क्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 25 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-2727 तक पहुंच गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमित 1567 एक्टिव केस है। कोरोना संक्रमित इन मरीजों को राजेंद्र नगर ईएसआई अस्पताल, दिव्य ज्योति मोदीनगर,एसआरएम और जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 1097 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि बुधवार को नए 94 कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट आई हैं। निजी लैबों के अलावा सरकारी लैबों की जांच रिपोर्ट और एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट भी शामिल हैं। पॉजिटिव आने वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में कोई मौत नहीं हुई है। जिले में अब तक 63 की मौत हो चुकी हैं। अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2727 हो गई है। जबकि अभी 1567 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। संक्रमण की चपेट में आने से 59 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का हिंडन घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सूत्रो के अनुसार पांडव नगर निवासी एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर 4 दिन पहले जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उनकी देर रात मौत हो गई। लेकिन अभी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित से मौत के बारे में इंकार कर रहा है।
तीन होटलों ने भेजा क्वारंटाइन सेंटर बनाने का प्रस्ताव
कोरोना वायरस के चलते होटलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाने की योजना में प्रशासन को सफलता मिली है। तीन होटल संचालकों ने होटल में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव प्रशासन को भेजा। तीनों होटल बजरिया रेलवे रोड पर स्थित हैं। प्रशासन को अभी बाकी 32 होटलों के प्रस्ताव आने का इंतजार है। इनके प्रस्ताव आते ही प्रशासन होटलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाने की पहल शुरू करेगा। होटलों के क्वारंटाइन सेंटर बनने से 1098 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था हो सकेगी। बता दें कि जिले में बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के चलते क्वारंटाइन सेंटरों व बेड की कमी आड़े आ रही थी। इसके चलते प्रशासन ने होटल संचालकों से मदद मांगी थी और अपने-अपने होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की अपील की थी। प्रशासन की योजना है कि अपने खर्च पर लोग होटलों में कम खर्च पर क्वारंटाइन हो सकते हैं और यहां वह लग्जरी सुविधाओं का आनंद भी ले सकते हैं। इसके बाद जिले के 35 होटल संचालकों ने अपने होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने पर सहमति दी थी।