जिले में-473 तक पहुंचे कोरोना पॉजिटिव
-अस्पतालों में शुरू हुईहेल्प डेस्क,कोलंबिया एशिया अस्पताल को नोटिस
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। जिले के कई ऐसे क्षेत्र है,जिनमें आए दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। जिले में रविवार को कोरोना संक्रमित नए 31 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि शनिवार को देर रात तक रिपोर्ट आने के बाद 44 कोरोना मरीज मिले थे। वहीं,जिले में अब तक कोरोना संक्रमित हुए महिला और पुरूषों के साथ 5 बच्चों की भी मौत भी हो चुकी हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-473 तक पहुंच गया है। वहीं,जिले में 297 लोगों ने कोरोना को मात देकर अब स्वस्थ होने के बाद घर पर आराम कर रहे है। जिले में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या-136 हंै। इन सभी का अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं। कोरोना संक्रमित इन मरीजों में भौपुरा,खोड़ा,लोनी,विजयनगर के अलावा साहिबाबाद,झंडापुर,इंदिरापुरम आदि क्षेत्र के शामिल हैं। वहीं,सैंपल की 220 रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या और मौत होने के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि रविवार को जिले में 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं। सरकारी लैब से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुष्टि हुई है। वहीं,प्राइवेट लैब से रिपोर्ट देरी से आने पर संक्रमित की संख्या बढ़ सकती हैं। सीएमओ ने बताया कि एक्टिव केस के मुकाबले दोगुने से अधिक स्वस्थ होकर घर लौट रहे है। जिले में अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को 25 लोग स्वस्थ हुए थे। जबकि शनिवार को 26 लोग डिस्चार्ज किए गए। कुल 297 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल है। इनमें एमएमजी अस्पताल का एक कर्मचारी और इंदिरापुरम थाने के 2 सिपाही भी शामिल है। वैशाली, खोड़ा,शास्त्रीनगर,दिल्ली गेट, वसुंधरा, ब्रिजविहार, विजयनगर,मुरादनगर और मोदीनगर के लोग शामिल हंै। सीएमओ ने बताया कि 220 लोगों के सैंपल लेकर जाच के लिए भेजे गए है। लोनी के मेन बाजार में रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति की दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मौत हो गई, हालाकि सरकारी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई हंै।