कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं

IN8@नई दिल्ली,(भरत ​निषाद): देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है। हालांकि कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलों में अब काफी गिरावट आ गई है। कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी गिरने लगा है। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी भी चिंता का विषय है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन करोड़ के पार पहुंच चुका है और अबतक 29 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की टीका लग चुका है।


21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ। कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। देश में वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। वैक्सीनेशन केन्द्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही हैं। ऑनलाइन स्लॉट बुक करके वैक्सीनेशन केन्द्रों पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अगर कोई आनलाइन स्लॉट बुक करने में सक्षम नहीं है तो केन्द्रों पर आधार कार्ड लेजाकर भी वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन केन्द्रों पर साथ के साथ ​रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और वैक्सीन लगाई जा रही है।