- राजकीय चिकित्सालय में भी चिकित्सक कर रहे हैं वसूली
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डीएम से की जांच कर कार्रवाई की मांग
दीपक वर्मा@ शामली। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने झिंझाना स्थित कोविड-19 अस्पताल में मरीजों को समुचित उपचार न मिलने तथा साफ सफाई पर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि राजकीय चिकित्सालय में भी मरीजों का सही उपचार नहीं किया जा रहा है और विरोध करने पर उन्हें धक्के देकर बाहर निकाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कैंप कार्यालय पर आयोजित की गयी।
बैठक में झिंझाना के कोविड-19 अस्पताल व राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को सही उपचार न मिलने पर आक्रोश जताया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि झिंझाना के कोविड-19 अस्पताल में जितने भी कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है उन्हें न तो सही उपचार मिल रहा है और न ही उनकी देखभाल की जा रही है। चिकित्सक मरीजों की जिंदगी से खिलवाड कर रहे हैं, अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था भी नहीं है, चिकित्सक सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। उन्हांेने कहा कि यही हाल राजकीय चिकित्सालय का भी है जहां मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
जच्चा-बच्चा वार्ड में सरकार की ओर से खाने की रसोई चलाने के आदेश है लेकिन यहां किसी रसोई का संचालन नहीं किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं से 1500 से 2000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं और अगर कोई मरीज इसका विरोध करता है तो चिकित्सक उसे धक्के देखकर बाहर निकाल देते हैं। उन्होंने डीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुज गौतम, सुल्तान सिंह पंवार, श्यामलाल शर्मा, राजकिरण, राजपाल, जावेद खान, धर्मेन्द्र कांबोज, इकराम आदि भी मौजूद रहे।
दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के आवास पर भी एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूदा सरकार की नाकाम नीतियों की कडे शब्दों में निंदा की गयी। ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश महामारी से बेहाल है, आमजन अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहा है लेकिन सत्ता की भूखी भाजपा सरकार जनमत से चुनी गयी सरकारों को गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त कर सत्ता पर काबिज होने का षडयंत्र रच रही है। महंगाई दिन प्रतिदिन बढती जा रही है लेकिन सरकार जनता को भटकाने का काम कर रही है। इस अवसर पर वैभव गर्ग, योगेश भारद्वाज, ओमबीर उपाध्याय, अशोक जैन, रविन्द्र आर्य आदि भी मौजूद थे।