क्रांतिकारियों के बलिदान दिवस पर राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा रक्तदान शिविर का किया आयोजन

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर अनूपशहर। देश के स्वतंत्रता संघर्ष के महान क्रान्तिकारी सरदार भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के 90वें बलिदान दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 75 लोगों ने सहर्ष रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दाऊजी का कटरा में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस के नगर संघचालक इंजीनियर सुनील गुप्ता, राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, कोतवाली के एसएसआई आरडी शर्मा, संघ के जिला मार्ग प्रमुख विपुल वार्ष्णेय, भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि सीपी सिंह एवं भाजयुमो अध्यक्ष होमनिधि वार्ष्णेय ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ववलन कर किया।


अनूपशहर के विभिन्न सामाजिक व व्यापारी संगठनों ने अनूपशहर में पहली बार आयोजित हुए रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी पधारे कुल 75 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया, जिसमें 15 महिलाएं भी सम्मिलित रहीं।

संस्था के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने रक्तदान की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा देश भर में नियमित रूप से जरूरतमन्दों को रक्त की व्यवस्था कराए जाने की जानकारी दी। बुलंदशहर चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र एवं उपहार प्रदान कर आभार जताया गया।

व्यवस्थाओं में उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ-साथ संघ के नगर कार्यवाह अर्पित जैन, अभय गर्ग, विवेक डौजी, सभासद पराग गर्ग,पुलकित बंसल, हर्ष चौहान, मोहित पंवार, हर्षित गर्ग, विनीत बंसल, रमन गोयल, मनीष गर्ग (डीसीएम), सौरभ गौड, संदीप गोयल, राष्ट्र चेतना मिशन के सचिव सवदेश चौधरी, जिला सह संयोजक पिंटू गूर्जर, विकास सिंह, विशाल गिरी, ध्रुव शर्मा, कुलदीप चौहान, आदि सम्मिलित रहे।