क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना प्राथमिकता

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर-बुलन्दशहर : पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं| भाजपा नेता प्रदीप लोधी ने वार्ड नम्बर 52 के कई गाँवो में दौरा कर संपर्क साधा और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए लोगों से चर्चा की|

इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए जनसमर्थन भी मांगा क्षेत्र के गांव ढकरौली में उनका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत भी किया भाजपा नेता प्रदीप लोधी पूर्व राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुके हैं|

युवा नेता प्रदीप लोधी, का कहना है कि मेरी प्राथमिकता क्षेत्र के निर्धन गरीब दुर्लभ बेसहारा लोगों को सहायता पहुंचाने के साथ-साथ क्षेत्र की सभी समस्याओं को प्रमुखता से उठाने और उनका निवारण कराने की रहेगी उन्होंने कहा कि अक्सर चुनाव के वक्त नेता जनता के बीच पहुंच जाते हैं|

और झूठे वादे करके प्रतिनिधि बनने के बाद जनता के बीच नहीं जाते मैं पिछले कई वर्षो से लगातार जनता के बीच जा रहा हूं और उनकी समस्याओं का भी समाधान भी करा रहा हूं यदि जनता ने इस बार मुझे जिला पंचायत सदस्य बनने का मौका दिया तो में वादा करता हूं कि वार्ड 52 की दिशा और दशा बदलने का कार्य इमानदारी से करुंगा इस दौरान उनके साथ ग्रामीणों समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे ।