क्षेत्र के किसान गंगाजल लेकर गाजीपुर बॉर्डर के लिए हुए पैदल रवाना

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर मैं भारतीय किसान यूनियन के नेता मांगेराम त्यागी, के नेतृत्व में शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव जखैता से हाथों पर गंगाजल लेकर गाजीपुर बॉर्डर के लिए पैदल रवाना हुए गंगा जल यात्रा शुरू हुई जो ग्राम कुतुबपुर तैयबपुर शेखपुर मानपुर होती हुई शिकारपुर स्थित जहीराबादचूंगी पहुंची।

यहां से गंगा जल यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों किसान देश भक्ति गीत गाते हुए व हाथों में तिरंगा लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे किसान नेता पिंटू चौधरी, ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरना का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत, के साथ मजबूती के साथ-साथ खड़े हैं |

उन्होंने कहा कि घड़े में सातों बिरादरी का गंगाजल एकत्र किया है हम यह जल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत, को पिलाएंगे किसान नेता नरेश चौधरी, ने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस लेने की मांग नहीं मानती तब तक आंदोलन चलता रहेगा|

वहीं तहसील प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए दिखाई दिया पद यात्रा में किसान नेता मांगेराम त्यागी, पिन्टू चौधरी, मोनू शर्मा, कुलदीप चौधरी, आसमौहमद गाजी, महेन्द्र वाल्मीकि, संतोष कुमार, यतेश कुमार, लवकुश राना, प्रमोद राना, ओम्कार, अशोक कुमार, सुधीर चौधरी, सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।