IN8@ सोहना,: मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार अवैध खनन पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने पर जोर दे रही है। प्रदेश के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा अवैध खनन और ओवरलोडिग़ पर रोक लगाने के लिए खुद भी पूरी-पूरी रात पुलिस को साथ ले छापेमारी कर रहे है लेकिन कई स्टोन क्रेशर जोन में चोरी के पत्थर खरीदने से स्टोन क्रेशर संचालक बाज नही आ रहे है और ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में चोरी-छिपे चोरी के पत्थरों को सस्ते दामों पर खरीद कर पत्थर माफिया को बढ़ावा दे रहे है। ऐसा ही एक मामला यहां पर आज उस वक्त सामने आया, जब सोहना हलका के गांव पीपाका वाले मोड पर गांव घुसपैठी वाले पहाड़ से अवैध खनन कर पत्थरों को भरकर ला रहे डंपरों को पकडऩे के लिए खनन विभाग की टीम ने नाका लगा दिया और जैसे ही डंपर पुलिस नाके पर आए, मौजूद टीम ने उन्हे रूकने का संकेत किया।
उसी दौरान एक कार चालक पीछे से तेज गति में आया और डंपर चालकों से आवाज लगाकर बोला कि गाड़ी मत रोको। पुलिस पर चढ़ा दो। इतना कहते ही डंपर चालकों ने मौजूद खनन विभाग की टीम व पुलिस पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया और बेरिकेट तोड़ते हुए अपने वाहनों को मौके से भगा ले गए। सूचना पाकर पुलिस ने सभी कच्चे-पक्के रास्तों की घेराबंदी कर दी और इसी घेराबंदी के दौरान एक डंपर चालक को पकडऩे में कामयाबी पाई है। डंपर चालक की पहचान इमरान निवासी गांव निम्बाहेडी, थाना टपूकडा, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने डंपर को सीज कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरिफ उर्फ चौटाला निवासी गांव घुसपैठी, थाना तावडू, कार चालक मुबीन निवासी गांव निम्बाहेडी, थाना टपूकड़ा, राजस्थान व दो नामालूम डंपर चालकों समेत पांच के खिलाफ भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।