खनपुरा लूट के चारों आरोपी गिरफ्तार- अवैध असलाह व लूट की रकम बरामद

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहाँगीराबाद लगभग दस दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव खनपुरा में शराब ठेके के दो सेल्समैनों से हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को अवैध असलाह व लूटी गई नकदी के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।


बता दें कि बीती 8 अगस्त की देर रात बुलन्दशहर स्थित शराब के ठेके पर कार्यरत दो सेल्समैनों प्रवेश और प्रेम से उनके गांव खनपुरा के बाहर ही कार सवार चार अज्ञात बदमाशों ने तमंचों की नोंक पर पौने तीन लाख रुपये लूट लिए थे।

घटना के बाद से ही एसओजी व स्थानीय पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार की देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को अवैध असलाह व एक लाख रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त राजा उर्फ चंचल पुत्र कान्ती प्रसाद निवासी ग्राम दोगवां थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर हाल निवासी ग्राम कुलेसरा जिला गौतमबुद्ध नगर, आसिफ पुत्र अलाउद्दीन निवासी दिल्ली, अजुआ पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम पारली थाना अनूपशहर व सन्नी पुत्र दिनेश निवासी ग्राम शाहपुर बम्हैटा जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है।

पकड़े गए चारों बदमाश शातिर किस्म के हैं और इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट व हत्या जैसे संगीन मामलों में मुकदमे भी दर्ज हैं।