खिलाड़ियों को डोपिंग व ओवर ऐज पार्टिसिपेशन से बचाने का कियाअनुरोध

सुरेन्द्र भाटी @ बुलन्दशहर: जिला एथलेटिक संघ की सचिव श्रीमती निधि सिंह ने बताया कि आज एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन से संबंधित सभी जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष, सचिव, टेक्निकल चेयरमैन, व कोच की एक ऑनलाइन वेबीनार मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस मीटिंग की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के चेयरमैन व अध्यक्ष जिला एथलेटिक संघ मेरठ, श्री आशुतोष भल्ला जी ने करी। प्रदेश सचिव पीके श्रीवास्तव जी ने मीटिंग में सभी जिला संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया तदोपरांत भारतीय एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष ओलंपियन आदिल जी सुमारिवाला जी ने सभी ज़िला संघों को खिलाड़ियों को डोपिंग व ओवर ऐज पार्टिसिपेशन से बचाने का अनुरोध किया। वार्ता में आगे डॉ ललित के भनोट चेयरमैन प्लानिंग कमेटी एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए जिला संघों को अपनी कार्यशैली में पारदर्शिता वह तत्परता लाने के लिए निवेदन किया ।उन्होंने बताया कि आने वाले समय में एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया टेक्निकल ऑफिशियल में सभी जिलों में 20% का कोटा महिला प्रतिभागियों व न्यूनतम पुरुष ऑफिशल्स की संख्या 30 से 35 निर्धारित करी गयी है । इसके अतिरिक्त level-1 के 5 से 10 कोच के बीच में कोचों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा की छोटी उम्र के खिलाड़ियों पर ज्यादा अभ्यास का जवाब नहीं देना चाहिए अन्यथा आने वाले समय में वह प्रतिभा समाप्त हो जाती है इस अवसर पर जिला अध्य्क्ष दीपक कुमार IPS ने बताया कि जिला एथलेटिक संघ बुलंदशहर किस प्रकार से एथलेटिक्स को जिले में बढ़ाने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ बुलंदशहर के चेयरमैन लक्ष चौधरी , तकनीकी चेयरमैन अंकुर कुमार एवं कोच योगेंद्र जी भी मीटिंग में उपस्थित रहे।