-पत्रकारों से की थी मारपीट और गाली गलोच
विकास शर्मा @ गाजियाबाद। ख़ोड़ा थाना पुलिस ने खोड़ा नगर पालिका परिषद के अधिसाशी अधिकारी केके भड़ाना सहित नगर पालिका कर्मी पवन भगेल, रविंदर भड़ाना, गजेंद्र सिंह और अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।
सभी आरोपियों ने नगर पालिका परिषद में धरने पर बैठे सभासदो की कवरेज करने गये थे। सभासद नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन अधिसाशी अधिकारी केके भड़ाना नहीं चाहते थे की इसकी मीडिया कवरेज हो इसलिए उन्होंने पत्रकारों के साथ गाली गलोच शुरू कर दी।
फिर इसके बाद कर्मचारियों के साथ पत्रकारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद पत्रकारों ने थाना खोड़ा में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केके भड़ाना सहित सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।