गंगा कटान रोकने के लिए जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश


सुरेंद्र भाटी@ बुलंदशहर राजघाट पर गंगा की धारा से कटान
की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गंगा की धारा से कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा रेत के कट्टे एवं अन्य कार्य कराये जाने पर सत्यापन भी कराया।

विगत वर्ष गंगा कटान होने से गांव में नुकासन होने पर इस वर्ष गंगा कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा घाट के दोनों तरफ लगभग 850 मीटर लंबाई में रेत के कट्टे एवं कटान रोधी व्यवस्थायें की गई है। साथ ही गंगा की धारा को गांव की ओर आने से रोकने के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे की तरफ स्टड बनाया गया है जिसके कारण गंगा की धारा मुड़कर थोड़ी दूसरी तरफ़ चली गयी और से गांव के पास में कटान नहीं हुआ है।

स्थानीय निवासियों द्वारा भी इस वर्ष कराये गये कार्य के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया जिससे गांव के आस-पास गंगा की धारा से कटान होने की संभावना नहीं है।

जिलाधिकारी ने अवन्तिका देवी मन्दिर एवं अन्य गंगा कटान स्थानों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कटान को रोकने के लिए सभी व्यवस्था दुरूस्त की जाये। साथ ही गंगा के बढ़ते जल स्तर के संबंध में विशेष निगरानी रखी जाये।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसडीएम डिबाई श्रीमती मोनिका सिंह, सीओ डिबाई सुश्री वन्दना शर्मा सहित सिंचाई विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।