सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : युवा समाजसेवी कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री भारतीय किसान यूनियन भानु अपने साथ अशोक शर्मा मेरठ मण्डल प्रभारी इंद्रेश ठाकुर तहसील अध्यक्ष व कई कार्यकर्ताओं के साथ आहार गंगा में स्नान किया गंगा मैया की पूजा की और गंगा मैया से आशीर्वाद लिया।
कहा की हम समाज में रह कर समाज के कार्य करें लोगों के हित में कार्य करें गंगा मैया का आशीर्वाद हमेशा हम पर पर हमारी समस्त भारतीय किसान यूनियन भानु परिवार पर बना रहे।
में कुलदीप गुड्डू गंगा मैया के चरणों में नमन करता हूं और गंगा मैया से प्रार्थना करता हूं में हमेशा दुखी और कमजोर लोगों की आवाज को उठा सकूं उनको न्याय दिला सकूं ऐसा आशीर्वाद मुझ पर हमेशा गंगा मैया का बना रहे ।