सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : नरौरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग द्वारा आयोजित गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा के शुक्रताल तीर्थ एवं हथिनीकुंड से प्रारंभ होकर ड़िबाई, नरोरा, पहुंचने पर पर्यावरण कार्यकर्ताओं, गंगा भक्तों, ग्रामीणों व नागरिकों द्वारा यात्रा में सम्मिलित लोगों का माल्यार्पण, पुष्प वर्षा एवं जय घोष के साथ भव्य स्वागत किया गया|
कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी महादेव आश्रम ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और लोगों से पर्यावरण व नदियों को स्वच्छ रखने के लिए अपना सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया स्वामी सहजानंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल, जंगल, जमीन, जानवर और जल को बचाने के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण को दूर करने का कार्य पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा अपने हाथों में लिया गया है|
इसके लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के लिए 867.5 किलोमीटर लंबी गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का आयोजन किया गया क्षेत्र संघ चालक सूर्य प्रकाश टांक ने कहा कि गंगा भारत की जीवन रेखा है इस को स्वच्छ एवं साफ रखना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है इसमें समाज के सभी लोगों को अपना योगदान अवश्य देना चाहिए तभी गंगा स्वच्छ निर्मल एवं अविरल रह सकेंगी उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य जल संरक्षण वृक्षारोपण, प्रदूषण मुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण पर्यावरण युक्त राष्ट्र का निर्माण करना है 17 मार्च बुद्धवार को बुलन्दशहर के नरौरा गंगाघाट पर यात्रा का भव्य समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
यात्रा का समापन विभिन्न विद्वान पंडितों आदि के द्वारा गंगा घाट पर 21 कुंडलीय यज्ञों का आयोजन कर किया गया प्रत्येक यज्ञकुण्ड पर अलग अलग विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण किये गए 21 कुंडलीय यज्ञों से नरौरा गंगा घाट की शोभा देखते ही बन रही थी ऐसा भव्य तथा मनमोहक दृश्य अपने जीवन में पहले कभी नहीं देखा गया इस अवसर पर पद्मश्री कमल सिंह चौहान, स्वामी जगदेवानन्द, पर्यावरण गतिविधि प्रान्त संयोजक रामअवतार, प्रांत संयोजक ब्रज प्रान्त रणवीर सिंह, सुशील, मुख्य यजमान अनिल सिंह सिसोदिया, विभाग कार्यवाह राजवीर सैनी, जिला प्रचारक नीरज, बिजेंद्र शर्मा विभाग संयोजक बुलन्दशहर|
हितेश कुमार शर्मा सह प्रान्त प्रचार प्रमुख, संजय विश्नोई प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख, सिद्धार्थ, पर्यावरण गतिविधि जिला संयोजक डॉ विनोद कुमार सिंह, सहसंयोजक अखंड प्रताप सिंह, संजय भारद्वाज, पवन जिला संयोजक बुलन्दशहर, लोकेश जिला सहसंयोजक खुर्जा, अजीत जिला सह संयोजक खुर्जा, अनिता लोधी, राजेन्द्र, भावेश आहूजा, अमित, रविन्द्र सिंह, दुर्गेश आचार्य, ओ पी वर्मा, देवेंद्र सिंह, बी बी सिंह, राजू यादव, शीतल शर्मा, गिरीशचंद्र पंत, दुर्गेश वशिष्ठ, प्रभा वर्मा, चंद्रप्रभा वार्ष्णेय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।