-बेटी बोझ नहीं, पूरे परिवार की आन-बान और शान होती हैं: केके शर्मा
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। हर व्यक्ति अपने लिए जीवनभर कुछ न कुछ करता है। लेकिन दूसरों के लिए करना अलग बात है। हम गरीब बेटियों की शादी में अगर परिवार की मदद कर सकते हैं तो करना चाहिए। अगर लोग ऐसा करेंगे तो गरीब परिवार में बेटियां बोझ नहीं समझी जाएंगी। उक्त बातें बुधवार को सोशल चौकीदार संस्था के संस्थापक केके शर्मा ने लोहियानगर स्थित कार्यालय पर गरीब परिवार की बेटी कि शादी में आर्थिक मदद करते हुए कहींं। बता दे कि केके शर्मा हमेशा ही जरूरतमंदो की मदद के लिए अग्रसर रहते है। चाहे कोरोना संकट के समय राशन सामग्री या सैनिटाइजर या मास्क बांटने का मामला हो या किसी गरीब की मदद करना हो। भाजपा महानगर इकाई के उपाध्यक्ष संजयकान्त शर्मा ने बुधवार को सोशल चौकीदार संस्थापक केके शर्मा से शिब्बनपुरा निवासी एक गरीब व्यक्ति मुकेश महतो की पुत्री कोमल की शादी में सहयोग करने की गुजारिश की तो उन्होंने हर तरह की सहायता दी। संजयकांत ने बताया कि कोमल की शादी बुधवार यानि 10 जून को होनी है लेकिन परिवार के पास शादी के लिए जरूरी सामान नहीं था। उन्होंने इसकी जानकारी केके शर्मा को दी तो उन्होंने अपने आवास कोमल की मां को बुलाकर आर्थिक सहायता के अलावा कोमल को घर संसार चलाने के लिए जरूरी सामान दिया। संजयकान्त शर्मा ने भी उस परिवार को आर्थिक सहायता देकर मदद की। इससे पूर्व में भी सोशल चौकीदार ने एक ऑटो चालक की स्टंट डलवाने में मदद की थी। केके शर्मा ने बताया कि ऐसे काम करने से समाज के उस तबके को मदद मिलती है, जिसे सहायता की विशेष जरूरत है।