सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : वेस्ट बंगाल जिला मालदा निवासी कुछ गरीब मजदूर लेवर अपनी व्यक्तिगत समस्या लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के समक्ष उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें अंकित था कि सिम्पलेक्ट इन्फ्राटेक्चर लिमिटेड शामली- अलीगढ़ पावर ट्रांसमिशन जिसका आफिस बुलन्दशहर यमनापुरम आई ब्लॉक हाउस न0-5 में स्थित है के द्वारा मजदूरों को बिजली लाइन के टावर लगवाने तैयार करने के लिए बुलाया गया था|
तथा कम्पनी द्वारा 52 आदमियों की लेवर की प्रतिव्यक्ति मजदूरी प्रतिदिन 700 रुपये के हिसाब से तय की गयी थी जनरल मैनेजर व प्रोजेक्ट मैनेजर के निर्देशनानुसार उक्त मजदूरों द्वारा जगह-जगह बिजली के टावर लगाने का कार्य किया गया इस प्रकार लेवर ने करीब चार माह तक कार्य किया परन्तु कम्पनी द्वारा इन गरीब मजदूरों को केवल पेट पालन के लिए खर्चा मात्र दिया गया चार माह का भुगतान करीब 35 लाख रुपये कम्पनी द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा था तथा जनरल मैनेजर एस.के.दास व प्रोजेक्ट मैनेजर एस.पी.सिंह एवं एकाउण्टेंट द्वारा पैसा मांगने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौच कर भगा दिया गया था |
इस प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह व एसडीएम सदर आशीष कुमार सिंह को मौके पर जाकर गरीब मजदूरों की समस्या का समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया क्षेत्राधिकारी नगर व एसडीएम सदर द्वारा तत्काल यमनापुरम आई ब्लॉक हाउस न0-5 में स्थित सिम्पलेक्ट इन्फ्राटेक्चर लिमिटेड आफिस पहुँचकर मैनेजरों से वार्ता की गयी|
जिसके परिणामस्वरुप कम्पनी जनरल मैनेजर कोलकत्ता द्वारा लिखित में दिनांक 18/03/2021 तक लेवरों का सम्पूर्ण भुगतान करने का आश्वासन दिया गया गरीब मजदूरों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह एवं एसडीएम सदर आशीष कुमार सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया ।