गर्भवती की गोद भराई बच्चों का हुआ अन्नप्राशन

 
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : योगी सरकार के चार साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनपद के खुर्जा ब्लाक सभागर में पोषण पखवाड़े के अंतर्गत गोद भराई अन्नप्राशन संस्कार की रस्म अदा की गई इसमें क्षेत्र की पांच गर्भवती की परंपरागत तरीके से गोद भराई की गई इस रस्म में गर्भवती को पोषण पोटली भेंट कीं गई अन्नप्राशन संस्कार में बच्चों को कटोरी, चम्मच और खिलौने दिये गये इस अवसर पर गर्भवती, धात्री महिलाओं को बच्चों के पोषण को लेकर भी जागरूक किया गया|

बुलन्दशहर के खुर्जा के ब्लांक सभागार में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर पोषण पखवाड़े के तहत गोद भराई, अन्नप्राशन सस्कार की रस्म अदा की गयी इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिओम बाजपेई ने कहा कि गर्भावस्था में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करानी चाहिए तथा आयरन एवं फोलिक एसिड की गोलियों के नियमित सेवन एवं कैल्शियम का ध्यान रखना चाहिए ताकि गर्भावस्था के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े सभी महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पोषण की जरूरत होती है|

पोषण की कमी होने से महिलाओं में खून की कमी हो जाती है, और वह कुपोषण का शिकार हो जाती हैं गर्भवती को इस ओर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है बाल विकास परियोजना अधिकारी किरन सिंह ने बताया पोषण पखवाड़े के तहत पांच गर्भवती कमलेश देवी, बीना, पूजा, आरती व कुसुम की गोद भराई की गई कार्यक्रम में पहुंची  किशोरियों को आयरन की गोलियों का वितरण किया गया। लाल चुनरी ओढ़ा कर गर्भवती महिलाओं का स्वागत किया गया |

गोद भराई के दौरान गर्भवती को पोषण पोटली भेंट की गयी, जिसमें मौसमी फल, मौसमी सब्जी, दालें, गुड़, चना, सोयाबीन, आयरन एवं कैल्शियम की गोलियां है जागरूकता स्वरूप एंबुलेंस का नंबर एवं अन्य जरूरी जानकारी भी दी गई मौसमी फलों व सब्जियों के सेवन से होने वाले लाभ के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया महिलाओं के परिजनों को घरों में पोषण वाटिका का निर्माण कराने की सलाह दी गई कुल मिलाकर गर्भवती महिलाओं के साथ ही गर्भ में पल रहे शिशु के विकास की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया |

इस मौके पर मनोज कुमार, ब्लांक मिशन मैनेजर शिव कुमार राजौरिया, चिकित्सा अधिकारी धरपा शफीक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।