गौतमबुद्ध नगर। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में शराब के ठेके बंद होते हैं। यही वजह है कि शराब के शौकीन एक दिन पहले ही उसकी व्यवस्था कर लेते हैं, तो कुछ इसका फायदा उठाकर शराब को महंगे दामों में बेचने के लिए शराब का पहले से ही स्टॉक कर लेते है। आबकारी विभाग की टीम ने पांच ऐसे ही शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से कुछ ने क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों से ही एक दिन शराब का स्टॉक कर लिया था और कुछ ने बाहरी राज्य हरियाणा से महंगी शराब की पेटी मंगाकर घर में छिपाकर रख दी थी। जिससे उस शराब को महंगे दामों में बेच सकें। मगर यह संभव नहीं हुआ, शराब तस्करी करने से पहले ही आबकारी विभाग की टीम ने उन्हें अवैध शराब समेत दबोच लिया। वहीं दिन में दो और शराब तस्करों को जेल भेज दिया था।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया गांधी जयंती (ड्राई डे) के चलते जिले में सोमवार को सभी दुकानें पूरी तरह से बंद थी। जिले में शासन के निर्देशों पालन हो, इसके लिए सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण एवं शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। सोमवार कई जगह से सूचना मिली की जिले में अवैध रुप से शराब तस्करी हो रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई और दबिश दी गई। पहली सूचना थाना बीटा-2 क्षेत्र से मिली। जहां आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चंद्रशेखर सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम द्वारा दबिश देकर थाना बीटा 2 स्थित बल्ला की मढ़ैया मार्केट से शराब तस्करी करते हुए बीरपाल पुत्र बासी एवं सुनील कुमार पुत्र जमना प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। दुसरी सूचना थाना जेवर क्षेत्र से मिली। जहां आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 नामवर सिंह एवं थाना जेवर पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर धनसिया प्याऊ के पास से सतेन्द्र पुत्र मुकुटपाल को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 45 पौव्वे यूपी मार्का बरामद किया गया। तीसरी सूचना थाना बिसरख से मिली। जहां पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिनव शाही एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चंद की संयुक्त टीम ने दबिश देकर थाना बिसरख स्थित गैलेक्सी ब्लू सप्फायर प्लाजा पर दबिश दी।
जहां माजिद खान पुत्र शबीर खान एवं अंकित कुमार पुत्र जगदीश नारायण को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से जॉनी वॉकर, रेड लेबल ब्रांड की 6 बोतल हरियाणा मार्का बरामद किया गया। तस्करों के शाहबेरी स्थित फ्लैट पर तलाशी के दौरान वहां से भी जॉनी वॉकर और रेड लेबल ब्रांड विदेशी मदिरा की 6 बोतल हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों ने ड्राई डे के दिन तस्करी के लिए शराब घर में स्टॉक किया हुआ था और उक्त शराब को फोन पर ऑर्डर लेकर खुद ही देने जाते थे। बरामद 6 बोतल को लेकर वह सोमवार रात बेचने के लिए जा रहे थे। शराब पर अंकित मूल्यों से दो गुना अधिक दामों में शराब तस्करी का कारोबार कर रहे थे। क्योंकि जिले में ड्राई डे के चलते सभी दुकानें बंद थी, जिसका फायदा उनको मिल रहा था। इसी मौके का फायदा उठाकर मुंह मांगे दामों में शराब बेचते थे। बरामद शराब की कीमत करीब 55 हजार रुपए है। पकड़े गए पांच तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।