गांव- गांव चौपाल लगा बता रही पुलिस अग्निपथ की विशेषताएं



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को थामने और स्कीम की विशेषताओं को बताने के लिए बुलंदशहर पुलिस आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच पहुंच रही है। और पुलिस गांव गांव चौपाल लगाकर युवाओं को बता रही है अग्निपथ स्कीम की विशेषताएं।


अहमदगढ़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में चौपाल लगाकर युवाओं को गिनाई अग्निपथ स्कीम की खासियत साथ ही थानाध्यक्ष नीरज सिंह ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

पिछले दिनों बुलंदशहर में आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने सड़क पर उतर कर दर्ज कराया था विरोध। हालांकि बुलंदशहर में पुलिस प्रशासन अग्निपथ स्कीम को लेकर अलर्ट मोड़ पर है जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार सिंह भी आर्मी की तैयारी करने वाले युवाओं के बीच पहुंचकर अग्निपथ स्कीम को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।