गांव दौलतगढ़ की गौशाला में गायों की हालत हो रही है बद से बदतर


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज गांव दौलतगढ़ की गौशाला में भूखी मर रही है गाय दौलतगढ़ की गौशाला के चारे को खा रहे हैं सैकेटरी देखभाल कर रहे दंपत्ति ने बताया कि सेक्रेटरी समय पर राशन नहीं उपलब्ध नहीं कराते हैं ।हरे चारे और खल चुन्नी के बगैर भी काफी महीनों से नही खरीदा गया है सूखा धान का कटा हुआ चारा खा रही है मजबूर गाय सेक्रेटरी मृत गायों को दफनाने में भी अपनी भूमिका नहीं निभाते हैं।


दोलतगढ गाँव की गोशाला में लगभग 24गाय हे परंतु देखभाल एवं खानपान के कारण गायों की दशा बद से बदतर हो गई है वहीं उन्होंने मांग की है सेक्रेटरी पर कानूनी कार्रवाई की जाये गांव दौलतगढ़ की गौशाला की दशा सुधारने गायों को हरा चारा समय पर देने आदेश जारी करें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश जारी करें।


ग्राम वासियों ने गौशाला पहुंचकर लोगों की नजरों में गौशाला का नजारा दिखाया है जिस में मौजूद रहे चोधरी दिनेश कुमार पूर्व प्रधान चोधरी तेज सिंह ठाकुर मनवीर सिंह प्रेमवीर सिंह चौधरी महेश कुमार टीटू सिंह
चौधरी रामवीर सिंह एवं समस्त ग्रामीणों ने गाय के साथ में हो रहे।