IN8@फर्रूखनगर…. झज्जर फर्रूखनगर बाईपास पर गाय को बचाने के चक्कर में कैंटर अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराया । परिचालक की मौके पर मृत्यु हो गई । कैंटर में आग लग गई । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था । प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्रूखनगर रोड नियर अन्नपूर्णा होटल के पास एक आईसर कैंटर जोकि फरुखनगर से झज्जर की तरफ जा रही थी ।
अचानक सड़क पर गाय आ गई । गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिसमें गाड़ी का परिचालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई व बाद में गाड़ी में आग लग गई ड्राइवर को छोटी मोटी चोट लगी है।