दीपावली करीब आते ही हरियाणा से होने लगी शराब तस्करी, खाली प्लाट में छिपाकर रखी हरियाणा शराब बरामद
गाजियाबाद। दीपावली करीब है। इसके एक दिन पहले दशहरा गुजर चुका है। कुला मिलाकर जबरदस्त त्यौहारी मौसम है और ऐसे में शौकीनों के जाम छलकाने की चाहत की वजह से शराब की खपत बढ़ जाती है। त्योहारी सीजन जनपद में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर शराब माफियाओं की कमर तोडऩे पर आमादा है। साथ ही लगातार लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरुकता अभियान भी चलाता है। जिससे लोग भी अवैध शराब के सेवन से बचे और इसके खिलाफ जागरुक हो सकें। नागरिकों को जागरूक कर अवैध शराब का सेवन न करने की अपील की जा रही है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। जनपद में पुलिस एवं आबकारी विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करते रहते हैं। इसके बाद भी शराब माफिया समय-समय पर सिर उठाने का प्रयास करते है।
समय-समय पर पुलिस-आबकारी विभाग संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब के अड्डों में तोडफ़ोड़ कर शराब नष्ट करने के साथ ही धंधे से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने दिपावली पर खपाने के लिए लाई गई हरियाणा शराब की आधा दर्जन से अधिक पेटियों को आबकारी विभाग की टीम ने जब्त किया है। मगर तस्कर टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। फरार तस्कर दिपावली पर शराब खपाने के लिए खाली प्लाट के अंदर झाडिय़ों के बीच में हरियाणा शराब की पेटी लाकर एकत्रित कर रहा था। जिससे दिपावली तक कोटा एकत्रित होने के बाद उसे महंगे दामों में बेच सकें। एक तरफ तस्कर त्योहारी सीजन आते ही बाहरी राज्यों की शराब तस्करी करने में जुट गए है तो वही आबकारी विभाग की टीम भी जोरशोर से माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर सलाखों के पीछे भेजने या फिर उन्हें जिले से खदेडऩे का काम कर रही है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा बुधवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की गई। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली की थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति बाहरी राज्यों की शराब लाकर उसे खाली प्लाट में छिपाया हुआ है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए थाना टीला मोड़ के अंतर्गत आर्य समाज मंदिर के पास एक खाली प्लॉट में दबिश दी। दबिश के दौरान प्लाट में झाडिय़ों के बीच में छिपाकर रखी गई 9 पेटी (96 अध्धे, 189 पौवे) रसीला संतरा देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। मगर टीम के पहुंचने से पहले तस्कर सुनील पुत्र स्व चाहत राम निवासी टीला शाहबाजपुर भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जो हरियाणा से सस्ती शराब लाकर उसे खाली प्लाट में झाडिय़ों के बीच छिपाकर रखा हुआ था। जिसके खिलाफ थाना टीला मोड़ में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर कराया गया। फरार तस्कर हरियाणा से शराब लाकर क्षेत्र के लोगों से ही शराब तस्करी कराता था। टीम द्वारा आसपास के लोगों से अपील की गई कि कहीं भी अवैध शराब की सूचना मिलती है तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचित करें, जिससे आपके क्षेत्र को अवैध शराब के कारोबार को मुक्त रखा जा सकें। आपके द्वारा दी गई कि सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और आपका नाम व पता पूरी तरह से गुप्त भी रखा जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि अवैध मदिरा/विषाक्त मदिरा से सचेत करने के लिए संदेश लिखे पोस्टर जिले में जगह-जगह चस्पा किए जा रहे हैं। अवैध शराब का शौक है, तो उसे छोड़ दें। इसमें मिथाइल अल्कोहल की मिलावट हो सकती है। ऐसी शराब के प्रयोग से अंधेपन के साथ-साथ जान जाने का भी खतरा रहता है। अवैध शराब के दुष्परिणाम के बारे में जन साधारण को अवगत कराने के लिए लाउडस्पीकर से संदेश भी प्रसारित कराया जा रहा है। उन्होंने बताया अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री को रोकने के लिए विभागीय स्तर पर निरंतर कार्रवाई चल रही है। शराब माफिया को मनमानी करने की बिल्कुल भी छूट नही दी जाएगी। अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ जन जागरूकता का भी सहारा लिया जा रहा है। इस अभियान में सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है। सिर्फ कार्रवाई से लोग जागरूक नहीं हो सकते हैं, अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वाले लोगों को उसके नुकसान के बारे में बताया जा रहा है, जिससे लोग जागरूक हो सकें। क्योंकि अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतयाा रोक लगाने के लिए लोगों में जागरूकता बेहद जरूरी है।