गुरुग्राम की सेक्टर-14 मार्किट में लगी भयंकर आग

IN8@गुरुग्राम…. सेक्टर 14 की मार्केट में सोमवार की रात 9:30 बजे मुकेश अग्रवाल व ईश्वर अग्रवाल की कपड़े की दुकानों में बिजली के तारों में स्पार्किंग होने के कारण लगी भयंकर आग ने अपने आस-पास की दुकानों को भी आग की चपेट में ले लिया कपड़े की दुकान होने के कारण आग ने जल्दी ही विकराल रूप ले लिया जिसे काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड को भारी मशक्कत करनी पड़ी जिसके लिए कई आग बुझाने वाली गाड़ियों को बुलाना पड़ा, पार्षद अनूप सिंह व विकास फालस्वाल सहित स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की। रात 9:00 बजे से कर्फ्यू शुरू हो जाने के कारण मार्केट में भीड़ नहीं होने के कारण कोई जान की क्षति नहीं हुई अपितु दुकानों में हुए नुकसान और आग में जले माल का नुकसान मिलाकर करोड़ों रुपए में बताया जा रहा है।


यहां के निवासियों पूर्वपार्षद एस के गुप्ता, जागरूक समाज गुरुग्राम के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र वर्मा, संजय गाबा, बालतिलक गुगलानी, वरिष्ठ समाजसेवी तरुण गुप्ता, सुनील कोठारी व अशोक जैन सहित उपस्थित अनेकों लोगों ने बताया कि यहां पर एंक्रोचमेंट के कारण दुकानदारों द्वारा उनको दी जाने वाली लाइट की वजह से चारों तरफ बिजली के तारों का जाल फैला रहता है जिसके कारण हमेशा किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिन कपड़े की दुकानों में आग लगी है उसके आज-पास अनाधिकृत तंदूरों का जमावड़ा लगा रहता है जिनको हटाने के लिए बार-बार शिकायत करने पर भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती यदि समय रहते ऐसी कार्रवाई की गई होती तो आज इतनी भयंकर आग का विकराल रूप देखने को नहीं मिलता।


सैक्टर चौदह आरडब्ल्यूए प्रधान संजीव अग्रवाल, पूर्वप्रधान दिनेश अग्रवाल, महासचिव विकास वर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश चंद, वरिष्ठ उपप्रधान आनंद खुल्लर, उपप्रधान जे बी शर्मा सहित मार्केट के तमाम दुकानदारों व सैक्टर निवासियों ने प्रशासन से मार्केट में हुए एन्क्रोचमेंट को तुरन्त प्रभाव से हटाकर बिजली के तारों के गुच्छों/जालों से निजात दिलाई जाने की मांग के साथ-साथ आपदा प्रबन्धन, निगम कमीशनर विन्यप्रताप सिंह, उपायुक्त डॉ यश गर्ग, के अलावा मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर से आपदाग्रस्त इन दुकानदारों के करोड़ों के नुकसान की यथाशीघ्र भरपाई करने की गुहार लगायी है इन लोगों ने स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला से भी मौके का मुआयना कर पीड़ित लोगों की सरकार से मदद कराने का आग्रह किया है।