गुरुग्राम के सदर बाजार में भीषण आग, दो दुकानें जलकर हुए राख

IN8@गुरुग्राम,…. बुधवार की शाम सदर बाजार के एक फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लग गई, आग इतनी भीषण हो गई कि एक हार्डवेयर के बड़े गोदाम को भी अपनी चपेट में लिया, जिससे लाखों रुपए का सामान दोनों दुकानों का जलकर राख हो गया। शाम करीब करीब सात बजे आग लगी, जिसके बाद करीब 15 मिनट बाद में दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आग विकराल रूप धारण करती चली गई। जिससे 10 से अधिक गाडिय़ां कई फायर स्टेशनों से बुलानी पड़ी। रात करीब 8.30 बजे दोनों दुकानों की आग बुझा दी गई, लेकिन जब तक दुकानों का लाखों रुपए का सामान पूरी तरह जल गया। सदर बाजार स्थित जामा मस्जिद के आगे भूतेश्वर मंदिर की तरफ शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

गर्मी का मौसम होने के कारण आग तेजी से फैल गई। पहले फर्नीचर की दुकान की दुकान में आग लगी लेकिन कुछ ही देर में आग हार्ड वेयर के गोदाम तक फैल गई। दोनों ही बड़ी दुकान थी, लेकिन फायर विभाग की गाड़ियों ने अन्य दुकानों को भरसक प्रयास किया। इस आग से बिल्डिंग में भी दरारें आ गई। हालांकि इसके साथ लगती दुकानों में भी नुकसान हुआ है, लेकिन आग से सामान जलने से बचा लिया गया। सीनियर फायर अधिकारी ईशम सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।