गुरुग्राम जिले को ऊर्जा संरक्षण में मिले दो पुरस्कार

IN8@गुरुग्राम…..राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण अवार्ड को लेकर गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जिला को वर्ष-2017-18 व 2018-19 में ऊर्जा संरक्षण में सराहनीय कार्य करने पर दो राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यह समारोह मूल रूप से पंचकूला में हरियाणा के बिजली एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गुरुग्राम जिला से इस समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रोजेक्ट आफिसर रामेश्वर सिंह ने भाग लिया। राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार योजना के तहत पहला पुरस्कार गुरुग्राम के आईटीसी ग्रीन सेक्टर-32 को मिला, जिन्हें अतिरिक्त उपायुक्त ने 2 लाख रूप्ये का नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दूसरे स्थान पर जीडी गोयनका विश्वविद्यालय रहा। इन्हें पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए की राशि, स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र भेंट किया गया।


अतिरिक्त उपायुक्त ने विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के बारे में जानकारी देते हुए रामेश्वर सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत ऊर्जा संरक्षण को लेकर निर्धारित मानदंडों पर खरा उतरने वाले संस्थानों को पुरस्कृत किया जाता है। मानदंडो का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए इमारत में सभी पुरानी लाइटों को एलईडी लाइटों से रिप्लेस करना अनिवार्य है।