गुरुग्राम पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़

IN8@भिवाड़ी ….सोमवार को भिवाड़ी के समीप गुरुग्राम पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए बुढ़ीबावल के टोल रोड पर आमने-सामने मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तीन बदमाश सिर, छाती व पैर में गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। खुशखेड़ा थानाधिकारी रमाशंकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि लूटपाट, छीनाझपटी, हथियार के बल पर लूट की वारदातों में सक्रिय चार बदमाशों की अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई है। बदमाश लूटी हुई गाड़ी में सवार थे, जिनका जिला रेवाड़ी से पीछा करते हुए पुलिस टीम ने गांव बूढी बावल (जिला रेवाड़ी-जिला अलवर राजस्थान बार्डर पर) की सीमा में आरोपियों का सामना करते हुए मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को गोलियां लगी। 2 बदमाशों को रेवाड़ी व 2 को पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया , जिन्हें नियमानुसार गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की जाएगी व आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयोग की गई एक कार (थाना आई.एम.टी. मानेसर के एरिया से लूटी हुई), 4 पिस्तौल व कारतूस पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए हैं।
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे व गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों पर लगातार लूटपाट, छीनाझपटी व हथियार के बल पर लूट इत्यादि की वारदातों को अन्जाम दिए जाने के मामले सामने आ रहे थे। इन वारदातों को अन्जाम देने वाले आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा आपराध शाखाओं सहित अन्य विशेष पुलिस टीमें गठित की गई थी।
पिछले कई दिनों से अलग-अलग स्थानों पर लगातार लूटपाट, हथियार के बल पर लूट व छीनाझपटी की वारदातों को अन्जाम देने वाले बदमाशों के बारे में सोमवार को उप-निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने सूत्रों के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई। बदमाशों की पहचान गोविंद निवासी जोखावास अलवर राजस्थान,मामन निवासी उजौली थाना कोट कासिम, मोहित निवासी धामावास जिला अलवर राजस्थान व रोहितउर्फ दद्दू निवासी गुजरीवास रेवाड़ी के रूप में हुई है। आरोपी बदमाशों के खिलाफ कुल 15 केस दर्ज हैं।