गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी फ्लाई ओवर बनकर तैयार

IN8@गुरुग्राम….एक साल पहले शुरू किए गए बंधवाड़ी फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यहां सिर्फ फिनिशिंग का फाइनल काम किया जा रहा है। ऐसे में रविवार को गुड़गांव से फरीदाबाद की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए फ्लाई ओवर को खोल दिया गया। जबकि फरीदाबाद से गुड़गांव की ओर के ट्रैफिक को अभी नहीं खोला गया है। इसके अलावा सर्विस रोड को भी दुरुस्त कर दिया है। मार्च महीने में अंत तक इस फ्लाईओवर को वाहनों के लिए विधिवत रूप से खोल दिया जाएगा। सर्विस रोड दुरुस्त करने के दौरान वाहनों को फ्लाईओवर से निकालकर इसकी जांच प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है। अब रोड सेफ्टी के लिए बोर्ड लगाने व अन्य कुछ काम बचा है। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से वहां लगने वाले ट्रैफिक जाम से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी मोड़ पर फ्लाईओवर बनाया गया है।

करीब 12 करोड़ की लागत से बने फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड रिपेयर करने का काम पूरा कर लिया गया है। करीब 800 मीटर लंबे फ्लाईओवर की सड़क के किनारे और बीच में सफेद पट्टी व साइड की दीवारों पर रंगाई कर दी गई है। साथ ही साइन बोर्ड लगाने का कार्य व लाइटिंग का काम जल्द करने का दावा किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव यादव का कहना है कि फ्लाईओवर को वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से खोलने के लिए सभी बाकी कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। फ्लाईओवर को खोले जाने के लिए फिलहाल कोई तारीख तय नहीं की गई है। प्रयास है कि इसी महीने से इसे खोल दिया जाएगा।