IN8@गुरुग्राम…जून और जुलाई महीने से गुरुग्राम में बेशक पॉजिटिव केस कम मिले हैं, लेकिन अगस्त महीने के अंतिम दस दिन में 1168 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिससे औसत बढ़ गया है। हालांकि अगस्त के 30 दिन में 2737 पॉजिटिव केस मिले, लेकिन 2723 ठीक भी हो गए। ऐसे में एक्टिव केस इन 30 दिनामें मात्र 14 बढ़े हैं। वहीं जून और जुलाई महीने के मुकाबले गुडग़ांव में पेशेंट की मौत भी कम हुई हैं। जहां जून महीने में 88 पेशेंट की मौत हुई थी, वहीं जुलाई महीने में 32 पेशेंट मौत के शिकार हो गए थे। लेकिन अगस्त महीने में 30 दिन में अभी तक 10 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं रविवार को गुरुग्राम में 125 पॉजिटिव केस मिले, जबकि 87 ठीक होकर घर लौट गए।
गुरुग्राम में अब जुलाई के मुकाबले से पलिंग और टेस्टिंग कम हो पाई हैं। जहां जून महीने में गुडग़ांव में 19 हजार लोगों के से पल लिए गए थे, वहीं जुलाई महीने में 71 हजार से अधिक लोगों के से पलिंग व टेस्टिंग की गई। जबकि अगस्त महीने के 30 दिन में यह आंकड़ा 60 हजार तक पहुंचा है। जहां जुलाई महीने में रोजाना की औसत 2292 टेस्टिंग व से पलिंग हुई, वहीं अगस्त महीने में औसतन 2029 लोगों के से पलिंग व टेस्टिंग हो पाई।
अब तक हो चुकी है 133 पेशेंट की मौत:गुरुग्राम में अब तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें मार्च व अप्रैल महीने में कोई मौत नहीं हुई थी। जबकि मई महीने में तीन पेशेंट की मौत हुई। इसके बाद जून महीने में आंकड़ा बढक़र 88 लोगों की मौत हो गई। लेकिन जुलाई महीने में यह कम होकर 32 लोगों की मौत हुई। वहीं अगस्त महीने के 30 दिन में 10 लोगों की मौत हुई है।
जून महीने तक तेजी से बढ़े थे केस:जून महीने में 19 हजार से पल में से 4573 पॉजिटिव केस मिले थे। जबकि जुलाई महीने में 71 हजार से पल में से 3720 पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अब अगस्त महीने के 30 दिन में 60890 से पलिंग व टेस्टिंग की गई, जिनमें से 2737 पॉजिटिव केस पाए गए हैं।