IN8@गुरुग्राम…. मंगलवार को गुरुग्राम के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी की एक प्रेस वार्ता हुई। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि पलवल से विधायक व गुरुग्राम जिले के प्रभारी दीपक मंगला एवं गुरुग्राम की जिलाध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ उपिस्थत रही। दीपक मंगला ने बताया की 24 जून को भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश की कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक प्रात: 10 बजे से सायं 5:30 बजे तक होगी। बैठक में चार सत्र होंगे। बैठक चौपाल बैंकट हॉल पुराना दिल्ली रोड गुरुग्राम में होगी।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैठक वर्चुअल तथा एक्चुअल मिश्रित होगी। कार्यकर्ता तथा नेता छह विभिन्न जगहों से बैठक में जुड़ेंगे। दिल्ली से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, हरियाणा प्रदेश की सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी दिल्ली से जुड़ेंगे। प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, खेल मंत्री संदीप सिंह, प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र राजू, पंचकूला से बैठक में वर्चुअल जुड़ेंगे।
कोरोना को देखते हुए पूरी कार्यसमिति को 6 कलस्टर में विभाजित किया गया। इसी के निमित्त गुरुग्राम क्लस्टर में चार जिले होंगे। जिसमें गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद से सूचीबद्ध कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहेंगे। व्यवस्था प्रमुख के नाते से करनाल से सांसद संजय भाटिया जी देखेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, जिला महामंत्री महेश यादव, सह मीडिया प्रभारी नीरज यादव, जितेंद्र चौहान उपस्थित रहे।