IN8@गुरुग्राम,…. जिले में रविवार को 555 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, जबकि 210 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। सबसे बड़ी बात है कि अप्रैल महीने के चार दिन में ही 1940 नए पेशेंट मिल चुके हैं। जिससे प्रदेश सरकार भी सकते में आ गई है। रविवार को प्रदेश के मु यालय से एसओपी भी जारी कर दी गई है। हालांकि तीन दिन बाद जिला में कोरोना से किसी पेशेंट की मौत नहीं हुई, जिससे राहत की सांस ली है। इसके अलावा गुड़गांव में पिछले 24 घंटे में जहां 908 पेशेंट ठीक हुए हैं।
ऐसे में एक्टिव केस का आंकड़ा रविवार को बढ़कर 2972 हो गया।
गुड़गांव में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से अचानक तेज हो गई। ऐसे में फरवरी महीने में मिले 788 केस के मुकाबले अप्रैल महीने के चार दिन में 1940 पेशेंट मिले हैं। इसके अलावा मार्च महीने के मुकाबले भी 50 फीसदी केस मिल चुके हैं। इसके अलावा गुड़गांव में कुल पॉजिटिव पेशेंट की संख्या बढ़कर 64953, कुल एक्टिव 2972, व कुल कुल डिस्चार्ज 61614 हो चुकी है। इसके अलावा 367 पेशेंट की कोरोना से दम तोड़ा चुकी है।