IN8@गुरुग्राम….रविवार को गुरुग्राम में 275 नए केस मिले जबकि दो पेशेंट ने दम तोड़ दिया। वहीं कुल पेशेंट का आंकड़ा बढ़कर 54605 हो गया जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 331 पेशेंट दम तोड़ चुके हैं। हालांकि दिसंबर महीने में संक्रमण की र तार कम जरूर हुई है, लेकिन बढ़ती ठंड में अब लोगों को गाइडलाइन का पालन करना होगा। यदि लापरवाही बरती गई तो एक बार फिर तेजी से संक्रमण फैल सकता है।
जिला में नवंबर महीने की तुलना में संक्रमण की रफ्तार दिसंबर में काफी कम हो गई है। जहां नवंबर के 13 दिन में 8370 पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं दिसंबर महीने के 13 दिन में 5013 पॉजिटिव केस मिले हैं। लेकिन मौतों के मामले दिसंबर में बढ़े हैं। जहां नवंबर के 13 दिन में 27 लोगों की मौत हुई थी, वहीं दिसंबर में 39 लोग दम तोड़ चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक 52 हजार से अधिक पेशेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।