गुरुग्राम 24 घंटे में 2549 नए केस मिले, दो मरीजों की मौत

IN8@गुरुग्राम…..गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण अब रोज नए रिकॉर्ड बनाने लगा है। अप्रैल महीने के 17 दिन में ही 16310 पेशेंट की पहचान हो चुकी है। शनिवार को गुडग़ांव में 2549 नए केस मिले और इसके साथ ही कुल केस का आंकड़ा बढक़र 80 हजार के करीब पहुंच गया। वहीं शनिवार को दो पेशेंट ने कोरोना से दम तोड़ दिया। जिला में तेजी से मिल रहे नए पेशेंट के मुकाबले रिकवरी का आंकड़ा कम हो रहा है, ऐसे में जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा बढक़र 10600 तक पहुंच गया। जबकि इनमें से 600 पेशेंट अस्पतालों में एडमिट किए जा चुके हैं। जिससे अब जिला में बैड की कमी होने का भी खतरा बढ़ता दिखाई देने लगा है।


कोरोना के बुलेटिन में तीसरी बार किया बदलाव, अब जोन व ब्लॉक वाइज डेटा हटाया:जिला में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को 2549 नए केस मिले, जिससे कुल केस का आंकड़ा बढ़कर 79324 हो गए। लेकिन जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया जाने वाले बुलेटिन में तीसरी बार बदलाव कर दिया और उसमें जोन व ब्लॉक वाइज आने वाले केस भी हटा दिए और उसमें वैक्सीनेशन से संबंधित आंकड़ा जोड़ दिया। जिससे अब जोन वाइज डाटा मिलना बंद हो गया है और निगम क्षेत्र में मिल रहे केस के बारे में आम लोगों तक जानकारी नहीं मिल पाएगी। जबकि इस बारे में जानकारी मिलने से लोग सतर्क हो जाते थे।