सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर/गुलावठी बुधवार को नगर के पुराना बस स्टैंड के निकट जिला सहकारी बैंक के तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। जिला सहकारी बैंक के जीएम राजेश चौहान ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर राजेश चौहान ने बताया कि बैंकों के द्वारा इस प्रकार के समूह को प्राथमिकता देकर महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर होने में मदद करता है। जिसके लिए एक समूह में 10 से 20 महिलाओं को शामिल करके उन्हें बैंकों के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में जागरूक करते हैं। आत्मनिर्भर के लिए आवश्यक विभिन्न प्रकार के कार्य भी सिखाये जाते हैं। इस प्रकार नारी सशक्तिकरण में स्वयं सहायता समूह अधिक मददगार है।
बैंक अधिकारी शैली सिंह ने कहा रोजगार अथवा कार्य करने में संपन्न हो चुकी महिलाओं को बैंक द्वारा आसानी से लोन प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में डीके सिंह, विजय बहादुर मौर्य, सत्यवीर, मनीषा, प्रीतम सिंह, महक सिंह एनजीओ सचिव, विजेंद्र सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।