गैंगस्टर एक्ट के वांछित व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले पुलिस मुठभेड़ का अभियुक्त गिरफ्तार


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : पुलिस ने एक गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले पुलिस मुठभेड़ का अभियुक्तगण दानिश पुत्र सलाम उर्फ सलमान निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा कस्बा शिकारपुर कोतवाली शिकारपुर व आसिफ उर्फ गोल उर्फ दीवान पुत्र सलाम उर्फ सलमान निवासी उपरोक्त द्वारा संगठित गिरोह बनाकर मौहल्ले व आसपास के गांव के व्यक्तियों से पशु व अनाज आदि व्यापार के कुछ पैसे व्यक्तियों को देकर बाकी रूपयें न लौटाना व रूपयें वापस मांगने पर व्यक्तियों के साथ मारपीट गाली गलौच करना कर धनोपार्जन करना के सम्बन्ध में दिनांक 9/01/2022 को मु.अ.सं. 10/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम दानिश पुत्र सलाम उर्फ सलमान निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा थाना शिकारपुर, व आसिफ उर्फ गोल उर्फ दीवान पुत्र सलाम उर्फ सलमान निवासी उपरोक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया था |

घटना में संलिप्त अभियुक्तों का पता लगा कर पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शिकारपुर क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, के कुशल निर्देशन के अन्तर्गत तलाश व दबिश वांछित अपराधीगण में दिनांक 9/01/2022 को पंजीकृत मु.अ.सं. 10/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के नामित अभियुक्त गण दानिश पुत्र सलाम उर्फ सलमान निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा थाना शिकारपुर, व आसिफ उर्फ गोल उर्फ दीवान पुत्र सलाम उर्फ सलमान निवासी उपरोक्त गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, मय पुलिस बल के साथ गैंगस्टर एक्ट वांछित शातिर अपराधी अभियुक्त दानिश पुत्र सलाम उर्फ सलमान निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा थाना शिकारपुर, व आसिफ उपरोक्त द्वारा दौराने गिरफ्तारी पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया |

जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक खोका कारतूस मय दो जिन्दा कारतूस के साथ मौहल्ला लाल दरवाजा से गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना शिकारपुर पर मु.अ.सं. 75/22 धारा 307 भादवि पु.मु. व मु.अ.सं. 76/22 धारा 3/25 AACT पंजीकृत किया गया अभियुक्त दानिश उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपए धनराशि से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई अभियुक्त दानिश पुत्र सलाम उर्फ सलमान उम्र करीब 31 वर्ष निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा थाना शिकारपुर, बरामदगी एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक खोका कारतूस 315 बोर दो जिन्दा कारतूस, गिरफ्तार करने में शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, एस आई मनोज कुमार पटेल, सुधीर कुमार, गुलाब चौधरी, अंकित कुमार, सोनपाल, इमरान, अनुज कुमार, गिरफ्तार करने में मौजूद रहे ।