‘गैसलाइट’ में नजर आएगी सारा-विक्रांत की जोड़ी

डायरेक्टर पवन कृपलानी एक नई फिल्म ‘गैसलाइट’ लेकर आ रहे हैं। पवन कृपलानी की ‘गैसलाइट’ में सारा अली खान और विक्रांत मैसी की जोड़ी नजर आने वाली है। यह पहली बार होगा, जब सारा-मैसी एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।

अब हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इस बात को कंफर्म भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि पवन कृपलानी निर्देशित इस फिल्म में लीड रोल के लिए सारा अली खान और विक्रांत मैसी को कास्ट किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कंफर्म किया है कि फिल्म का टाइटल ‘गैसलाइट’ रखा गया है। इस फिल्म की शूटिंग 5 अक्टूबर से शुरू की जा सकती है।