गोवंश चोरी कर गोकशी किये जाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : औरंगाबाद क्षेत्र के गांव बालका में रविवार रात एक किसान के गोवंश को चोरी कर अराजकतत्व के लोगों ने गन्ने के खेत में ले जाकर गोकशी कर डाली गोकशी किये जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गोवंश के मास को परीक्षण के लिये भेजने के बाद बाकी अवशेषों को खेत में ही दफनवा दिया|

पुलिस ने इसी मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया गांव बालका निवासी किसान अर्जुन पुत्र सतीश के प्लाट में बंधी गाय को रविवार रात अराजकतत्व के लोग चोरी कर एक किसान के गन्ने के खेत में ले गये और वहां गोकशी कर डाली गोकशी करने के बाद अवशेषों को खेत में पड़ा छोड़ कर आरोपित फरार हो गये थे जब किसान अपने प्लाट में गाय को चारा डालने गया तो उसे वहां से गाय गायब मिली ग्रामीणों ने गोवंश को तलाश किया तो किसान दिनेश शर्मा के गन्ने के खेत में गोवंश के अवशेष पड़े मिले|

ग्रामीण केपी सिंह, ने घटना की सूचना 112 नम्बर और एसएसपी को फोन कर दी गोकशी की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया सूचना पर सदर एसडीएम आशीष कुमार, सीओ सिंटी संग्राम सिंह, कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलवा कर गोवंश के अवशेष कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भिजवाया|

बाद में पुलिस ने बाकी अवशेषों को खेत में ही दफनवा दिया उधर घटना की सूचना पर एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार सिंह, और एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, थाने पर पहुंचे और इंस्पेक्टर अरूणा राय, को उक्त घटना के बारे में दिशा निर्देश दिये पीड़़ित किसान ने अज्ञात अराजकतत्व लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी इंस्पेक्टर औरंगाबाद अरूणा राय, ने बताया कि गोकशी के मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ गोकशी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपित सिराज और अरमान को गोकशी करने के उपकरण समेत गिरफ्तार कर लिया गया है |

फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है गांव के माहौल को किसी भी सूरत में बिगडने नहीं दिया जायेगा पुलिस नहीं पहुंचती तो हो सकता था बवाल औरंगाबाद के गांव बालका में इससे पूर्व भी मामूली सी बातों को लेकर कई बार दो समुदाय के लोगों के बीच फायरिंग पथराव जैसे बवाल हो चुके हैं गोकशी के मामले में यदि पुलिस सोमवार की तड़के घटना स्थल पर नहीं पहुंचती तो होली के पर्व पर दो समुदाय के बीच बवाल होने से नहीं रूक पाता|

हालांकि अराजक तत्व के लोगों ने गोकशी की घटना को अंजाम देकर गांव के माहौल को बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया है लेकिन पुलिस प्रशासन ने मौके से ग्रामीणों को खदेड़़ कर और गांव बालका और नौबतपुर में फ्लैग मार्च कर बिगड़ती स्थिति पर काबू किया ।