सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के छतारी थाना छेत्र में ग्रामीणों ने आवारा सांड को बेहरमी से जलाकर उतरा मोत के घाट विडिओ वायरल|वायरल वीडियो में ग्रामीण सांड को आग से जलाते आ रहें हैं नजर|
नुकीले धारदार हथियार से भी किया घायल|
सांड को मारते समय वायरल वीडियो में दिख रहे हैं काफी ग्रामीण, वीडियो हुआ वायरल|
ग्रामीणों के द्वारा आवारा सांड को मारने वाला वायरल वीडियो छतारी थाना क्षेत्र के गाँव अहमदवास का बताया जा रहा हैं| अब सोचने वाली बात है क्या इंसान इंसान की इंसानियत खत्म हो चुकी है।बिन बोलते पशु को कितनी बेरहमी से इतनी दर्दनाक मोत उसे शिर्फ़ इसलिए दी गयी कि वह अपने पेट की भूक मिटा रहा था ।तो उसे बेरहमी से जिंदा जलाकर मार दिया गया।क्या आवारा पशु के लिए सरकार को या ग्राम प्रधान को शासन प्रशासन को आवारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं करनी चाहिए आखिर इंसान ही ने तो उसे आवारा बना कर छोड़ते हैं क्या प्रशासन को आरके कातिलों को सजा नहीं देनी चाहिए