गड़ाना में डीजे बजाने के विवाद में हुई अधेड़ की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के कोतवाली ककोड़ के गांव गड़ाना में गुरुवार देरशाम घुड़चढ़ी के दौरान  तेज आवाज में डीजे बजाने के विवाद में अधेड़ राकेश पुत्र बाबूसिंह की हत्या में नामजद एक और आरोपी को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।  मृतक के भतीते की तहरीर पर पुलिस नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

  तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात हैं। लापरवाही पर एसएसपी ने कोतवाली के दो सिपाहियों को लाईन हाजिर कर दिया था।गांव में गुरुवार देरशाम निरंजन पुत्र इंदर की घुड़चढ़ी हो रही थी। तभी डीजे की तेज आवाज को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें राकेश को गोली लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भतीते राहुल की तहरीर पर पुलिस ने दुल्हा निरंजन उसके भाई किक्का समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को रामसिंह,जबाहरलाल व निरंजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घटना से दो दिन पूर्व भी घुड़चढ़ी के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद होने पर सही सूचना न देने पर कोतवाली के दो कॉस्टेबल संजीव कुमार व तेजवीर को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने लाईन हाजिर कर दिया।  पुलिस ने घटना में नामजद दूल्हे के भाई कृष्ण कुमार उर्फ किक्का को रविवार रात इनायतपुर मोड़ से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक तमंचा 315 वोर व दो कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लगातार दबिश दी जा रही हैं।