सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार ईद का त्यौहार 14 मई आज मनाया जाएगा ईद के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह तैयार हो गया है कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है l
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र वासियों के सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि ईद की नमाज सभी लोग अपने घरों में पढ़ें तथा कोई भी व्यक्ति मस्जिद या ईदगाह पर नमाज पढ़ने ना जाए कोरोना कर्फ्यू लगा है इसका पालन करे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने बताया कि कोविड-19 के चलते क्षेत्र की सभी मस्जिदों में इमाम साहब से मिल कर ईद की नमाज को लेकर ऐलान करा दिया गया कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें l
ईद की नमाज घरों में ही अदा करे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने कहा कि सभी क्षेत्रवासी क्षेत्र में शान्ति बनाए रखे कोविड़-19 के नियमों का अवश्य पालन करें बिना बजाय इधर-उधर ना बाजार में घूमते फिरे शिकारपुर क्षेत्र बहुत शान्ति प्रिय नगर है इस में शान्ति व्यवस्था बनाए रखे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कहा कि ईद के त्यौहार को देखते हुए ईदगाहओं में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं होगी मस्जिदों में भी केवल पांच लोग नमाज अदा कर सकते है l
इसलिए सभी लोग अपने-अपने घर में ही ईद की नमाज अदा कर पर्व मनाए ताकि आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे ।