घरों से बाहर निकल लांक डाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर जहांगीराबाद : कोरोना संक्रमण को लेकर दिन प्रतिदिन अनगिनत संक्रमण से ग्रसित मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण देश भर में बड़ी तादात में इस कोरोना संक्रमण के कारण अनेक जाने जा चुकी है मगर जिस प्रकार से लांक डाउन के बाबजूद नगर में भी जहांगीराबाद नगर पालिका द्वारा लगातार सम्बोधन करते हुए लोगो को घरों में रहने की हिदायत दे रही हैl

उस प्रकार जनता द्वारा वे वजह अपने घरों से बिन मास्क निलना कही कही इस लांक डाउन की चेन तोड़ने का कार्य किया जा रहा है जो कि अपने साथ दुसरो की सुरक्षा में सेंध होने का प्रत्यक्ष उदाहरण प्रतीत हो रहा है वहीं दूसरी तरफ जहांगीराबाद में बड़े व्यापारियों द्वारा काला बाजारी भी देखने को मिल रही है और बाजार में इस तरह से भीड़ इकट्ठी हो रही है उसमे सोशल डिस्टेंटिंग की साफ तौर पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैl

जैसे कि किसी को अपनी व दुसरो की जान का कोई खौफ ही नहीं जिसमे की प्रशासन की सुस्त लचर व्यवस्था की पोल खुलती दिख रही है आखिर क्यों आंखे मुद रखी है प्रशासन ने क्यों लांक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही नही की जा रही आखिर बार बार यही प्रश्न क्यों ।